Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

केमिकल फैक्ट्री में धमाके के साथ लगी आग, 5 की मौत



मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में केमिकल फैक्ट्री में शनिवार शाम 7:20 बजे तेज धमाका के बाद आग लग गई। हादसे में 5लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 जख्मी हुए। मरने वालों में फैक्ट्री मालिक नटुभाई पटेल भी शामिल है। धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री की एक इमारत ध्वस्त हो गई। इसकी गूंज 15 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धमाके का कारण स्पष्ट नहीं है। कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा मुंबई से 100 किमी दूर बोईसर स्थित महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में अंक फार्मा के निर्माणाधीन प्लांट में हुआ। फैक्ट्री में अनोमियम नाइट्रेट बनाया जाता है। धमाके और आग के बाद दमकल विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तारापुर एटॉमिक पॉवर स्टेशन से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गईं। रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर भेजी गई।
चश्मदीदों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि धमाके की तीव्रता बहुत ज्यादा थी। खिड़कियों के कांच चटक गए। धमाके की आवाज से आसपास के लोग दशहत में अपने घरों से बाहर आ गए। उन्हें लगा कि शायद भूकंप आया है। एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के इलाके में बिजली सप्लाई बंद की गई।
डेस्क

No comments