फौजी के निधन से पसरा मातमी सियापा
रसड़ा(बलिया)। रसड़ा तहसील क्षेत्र के मन्दा गांव निवासी पूर्व शासकीय अधिवक्ता कृष्ण कुमार मिश्र के पिता सेना से आवकाश प्राप्त सूबेदार कालिका मिश्र का शनिवार की देर रात को निधन हो गया। वह काफी दिनों से बिमार चल रहे थे ।अखण्ड भारत न्यूज संवाददाता ने दूरभाष पर उनके पुत्र से उनकी उम्र की जानकारी प्राप्त किया तो उन्होंने बताया कि वे 99 वर्ष के थे। उनके निधन से गांव सहित क्षेत्र वासियों में शोक की लहर दौड़ गयी।
बताते चलें कि स्व मिश्र सेना में सन 1971 की लड़ाई में अग्रणीय रहने के कारण पदक से सम्मानित किये गये थे। समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल की स्थापना के साथ ही सरकार की योजनाओं के प्रति भी सचेत कराते रहे। जिसके कारण विगत लोकसभा चुनाव में उन्हें बुजुर्ग मतदाता सम्मान से भी सम्मानित किया गया था।मृदुभाषी व हँसमुख स्वभाव के श्री मिश्र के निधन से मर्माहत क्षेत्रीय विधायक उमाशंकर सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी, राजेश गुप्ता ,अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सिंह,पूर्व महामंत्री रमेश त्रिपाठी, द्वारिका सिंह, पूर्व मंत्री घूरा राम, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, व समाजसेवी धिरेन्द्र सिंह आदि तमाम लोगों ने अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की । उनका अंतिम संस्कार रविवार को बलिया गंगा तट पर किया गया। जहां उनके पुत्र मिश्रा ने उन्हें मुखाग्नि दी।
रिपोर्ट पिंटू सिंह


No comments