Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रेवती दत्तहां संपर्क मार्ग के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से दियंराचल के लोगो की बढ़ी मुश्किलें

 


रेवती (बलिया ) घाघरा दियरांचल की लाईफ लाईन कहे जाने वाले रेवती दत्तहां संपर्क मार्ग के अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने से एक दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं के ग्रामीणों को आने जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

पांच कि मी लंबे इस संपर्क मार्ग से टीएस बंधा के तटवर्ती एक दर्जन से अधिक गांवों की एक लाख से अधिक की आबादी का थाना, हाट, ब्लाक मुख्यालय, रेलवे स्टेशन आने जाने का एक मात्र मुख्य संपर्क मार्ग है। बाडीगढ पुलिया के समीप, मरौटी गांव से पहले, इतना अत्यधिक क्षतिग्रस्त है कि आये दिन बाईक चालक व साईकिल सवार दुर्घटना का शिकार होते रहते है। बाढ़ कटान के जिलास्तरीय अधिकारियों का इसी मार्ग से बंधे के निरीक्षण के लिए आना जाना होता है । बावजूद संपर्क मार्ग की मरम्मत नही होने से ग्रामीणों मे गहरा आक्रोश व्याप्त है ।


पुनीत केशरी

No comments