Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

असलहा समेत हल्दी पुलिस के हत्थे चढ़े दो लुटेरें



बलिया : पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में हल्दी पुलिस व एसओजी टीम बलिया को भारी सफलता प्राप्त हुई।
 दिनांक 7/8.06.2020 को थाना हल्दी अर्न्तगत गंगापुर घाट पोकलेन के मजदुरों से 09 अदद मोबाईल, 300 लीटर डीजल, 17,890/- रु0 नकद तथा 02 सिलेन्डर, बैट्री आदि सामान लूट की घटना हुयी थी। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 56/2020 धारा 395 भादवि पंजीकृत कर,जिनकी गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु टीम बनाकर दबिश दी जी रही थी। दिनांक 20.06.2020 को हल्दी पुलिस व एसओजी टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दिनांक 7/8.06.2020 को लूट कारित करने वाले व्यक्ति आज सामान को आपस में गंगापुर घाट दियर (गंगा उस पार सरपत के झुरमुट) में बाटनें वाले हैं। इस सूचना पर विश्वाव कर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंच कर दबिश दिये कि पुलिस टीम को देख कर सरपत में बैठे कुछ लोग भौगोलिक स्थिति का लाभ लेते हुये फरार हो गयें तथा मौके से 02 व्यक्तियों 1-प्रभुनाथ पुत्र श्रीराम यादव नि0 नन्दलाल का डेरा (लालू का डेरा) थाना साहपुर जिला आरा भोजपुर बिहार, 2-नारायण यादव पुत्र कामता यादव पुत्र सइया का डेरा थाना साहपुर जिला आरा बिहार को समय लगभग 18.00 बजे गिरफ्तार कर, दोनों के पास से जामातलाशी में क्रमशः 02 अदद तमन्चा मय 04 अदद जिन्दा कारतूस,02 अदद मोबाइल तथा उनके निशानदेही पर सरपत के झुरमुच से तीन ड्रम मय डीजल, 02 गैस सिलेण्डर मय रेगुलेटर, 01 अदद पेट्रोमैक्स मय रेगुलेटर , 01 अदद बैट्री, 02 अदद पिट्ठू बैग मय कपडो के, एक बाल्टी ग्रीस व एक गैश  चुल्हा डबल व एक सिंगल व नगद 4750/- रु0 तथा बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि गंगापुर घाट पोकलेन के मजदुरों के साथ हम मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिये थे, उसी सामान को हम सब आज आपस में बाँटने वाले थे। फरार व्यक्तियों के बारे में पुछताछ की जा रही है एवं गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों को चालान न्यायालय रवाना कर अन्य विधिक कार्यवाह प्रचलित है।



By-Dhiraj Singh

No comments