Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दुर्गा पूजा व दशहरा के पर्व को सकुशल संपन्न कराने को पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

 


मनियर, बलिया । दुर्गा पूजा व दशहरा के पर्व को सकुशल संपन्न करानेदुर्गा पूजा व दशहरा के पर्व को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य व सीओ बांसडीह प्रीति त्रिपाठी की संयुक्त अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई।बैठक मे नवकाबाबा समिती के अध्यक्ष व दुर्गा पुजा समिती के अध्यक्ष व संभ्रात व्यति उपस्थित रहे ।एसडीएम वाँसडीह ने कहा कि  नवका ब्रम्ह बाबा व बुढवा बाबा के स्थान पर लगने वाला मेला नहीं लगेगा। केवल पुजा पाठ ही होगा ।मेला मे आने वाले श्रधांजलुओ की भीड़ इकठा नही होनी चाहिए तथा दुर्गा पूजा गाइडलाइन के अनुरूप मनाया जाएगा। मूर्ति विसर्जन में 5 से अधिक लोगों की अनुमति नहीं होगी । तथा नियत स्थान पर ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। बिना अनुमति डीजे नहीं बजेगा। इस मौके पर इंस्पेक्टर राजीव सिंह, एसआई बीरबल यादव, नवका बाबा समिति के अध्यक्ष सुमन उपाध्याय, सभासद विनय सिंह, अमित सिंह, कंचन सिंह, रवीन्द्र हठी, जय मंगल यादव, रंजीत जायसवाल, टुनटुन सिंह, मृदुल उपाध्याय, अजीत सिंह, चन्द्रमा उपाध्याय आदि रहे। 


 रिपोर्ट :राममिलन तिवारी

No comments