Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहां! गाजे—बाजे संग निकली कलश यात्रा



रामगढ़,बलिया । श्री कमल दास वेदांती जी महाराज के सानिध्य में गोपालपुर ग्रामसभा स्थित हनुमत आश्रम के प्रांगण से हनुमत महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा बुधवार की सुबह निकाली गई l इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु एवं नर नारियों ने माथे पर कलश लेकर हर हर महादेव, जय श्रीराम, जय श्रीराम जय महावीर जी का उद्घोष लगा रहे थे l जिससे पूरा  क्षेत्र  भक्तिमय बन गया था। कलश यात्रा गंगा नदी के गोपालपुर घाट पर पहुंचा l जहां वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच गंगा मैया का पूजा अर्चन किया गया l उसके  बाद  कलश में गंगा जल लेकर पुनः यज्ञ मंडप में पहुंचे l 

जहां पूरे विधि विधान के साथ मंडप पूजन अरणी मंथन के साथ हनुमत महायज्ञ शुरू किया गया l श्री कमल दास वेदांती जी महाराज ने बताया कि हर साल यह हनुमत महायज्ञ हनुमान जयंती के अवसर पर किया जाता है । जिस क्षेत्र में यज्ञ होता है और जहां तक यज्ञ में पूजा पाठ के मन्त्रो की ध्वनि सुनाई देता है वहाँ का पूरा क्षेत्र भक्ति में हो जाता है । उन्होंने बताया कि यज्ञ का समापन 27 अक्टूबर को भव्य भंडारे के साथ संपन्न होगा । साथ ही प्रत्येक दिन शाम के 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर पुतुल तिवारी ,विनोद पान्डेय, अमीत पाल ,योगेन्द्र पाल  ,पंकज यादव, अंटु सिंह ,बुटन सिंह, राजीव सिंह ,अशोक यादव ,बुलबुल चौधरी, मदन जी उपाध्याय, संजय यादव ,शंकर जी  रिंकू तिवारी , नागेन्द्र तिवारी, नरेंद्र तिवारी, जगदंबा सिंह ,सचिन सिंह ,मुना सिंह, सहित सैकड़ों नर नारी आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट— रविन्द्र नाथ मिश्र

No comments