Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रशिक्षण शिविर से मिलता है समग्र विकास का मार्ग- डा०गणेश



रामगढ़, बलिया ।लोकनायक जयप्रकाश नारायण ट्रस्ट जयप्रकाशनगर  में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में चल रहे " राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर" के  तेरहवें दिन प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा, के पूर्व प्राचार्य पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों राष्ट्रीय राष्ट्रीय ध्वज सैमसंग ओं के 15 दिवसीय प्रशिक्षण के 13 दिन के सत्र में डॉ गणेश कुमार पाठक पूर्व प्राचार्य अमरनाथ मिश्र पीजी कॉलेज दुबे छपरा बलिया ने प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का जुआ अपने पद से भटक रहा है आज मोबाइल के व्हाट्सएप और फेसबुक के चक्कर में अपना बेशकीमती समय को गंवा देते हैं समय का सदुपयोग नौकर समय को ही कोसते हैं आज उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ कर राजकीय रचनात्मक दिशा में अग्रसर करना चाहिए साथ ही युवा मंडल के पूर्व अध्यक्ष एवं न्याय पीठ बाल कल्याण समिति बलिया के मजिस्ट्रेट मान्यवर राजू सिंह ने कहा कि हम जब से होश संभाले हैं तभी से देश की सेवा देश के गरीब मजलूम तंजीम लोगों की सेवा हमारा परम कर्तव्य रहा है आज उसी का परिणाम है कि मुझे 9:30 बाल कल्याण समिति का सदस्य मजिस्ट्रेट का मौका मिला मान्यवर पूजा सिंह पूर्व हाईवे और आज जिला महिला कल्याण अधिकारी के पद से समाज में महिलाओं की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ इन्होंने अपने संबोधन में महिला हेल्पलाइन 1090 1181 112 आदि का उल्लेख किया 89 महीने धन्यवाद सौरव जी पारसनाथ यादव ने आभार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन का दौरा किया कार्यक्रम का संचालन अंगद सिंह यादव राज्य प्रशिक्षक ने किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवाकेन्द्र बलिया के जिला युवा समन्वयक श्री शुभम् जैन ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन  नेहरू युवाकेन्द्र बलिया कार्यक्रम समन्वयक शरद सौरभ ने किया।15 दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर एवं बस्ती के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवकों ने सहभागिता निभाई।

No comments