निर्भया के गुनाहगारो को लटकाया फांसी पर
बलिया : दिल्ली गैंग रेप की पीड़िता निर्भया के गुनाहगारो को फांसी की तारीख एक बार फिर टलने से नाराज निर्भया के पैतृक गांव वालों ने बुलाई खाप पंचायत । पंचायत में जनता की अदालत ने तय दिन पर ही सभी चारो गुनाहगारो को सरेआम बीच चौराहे पर प्रतीकात्मक फांसी के फंदे में पेड़ से लटकाकर फांसी दे दिया । गांव वालो ने कहा फांसी की तारीख टलने से बहुत ही दुख हुआ।
जमकर लगाए नारे
दिल्ली गैंग रेप की पीड़िता निर्भया के सभी चारो गुनाहगारो को सरेआम फांसी के फंदे पर लटकाकर फांसी निर्भया के गांव वालों ने सजा की तारीख एक फिर टालने से नाराज गांव वालों ने पंचायत बलाकर अपनी आत्मा की शांति के लिए सभी गुनाहगारो को सैकड़ो लोगो के बीच सार्वजनिक स्थल पर फांसी के फंदे से लटकाया। निर्भया अमर रहे के नारे भी लगाए।
रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments