बोलेरो के धक्के से बाइक सवार की मौत
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में गाजीपुर मार्ग पर अखनपुरा गांव स्थित पेट्रोलपंप के समीप सोमवार की रात्रि 9 बजे बोलेरो एवम बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने बुलेरो सहित शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। वही बुलेरो चालक फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के सरदासपुर गांव से एक ही बाइक से तीन युवक अपने घर जा रहे थे तभी पेट्रोल पंप के समीप सामने से आ रही बोलेरों ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस भीषण टक्कर में बाइक सवार कोतवाली क्षेत्र के संवरा बीरनपुरा निवासी संदीप (20) पुत्र बृजभान की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि उसी गाव निवासी बब्बी दयाल (24) पुत्र प्रेमचंद्र एवम विट्टु (40) पुत्र सत्यनारायण गम्भीर रूप से फायल गये। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां से बब्बी दयाल एवम विट्टु की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। ये तीनों युवक टेन्ट में काम करते थे। टेन्ट लगाने के बाद शादी का निमंत्रण देने घर जा रहे थे। संदीप की मौत का समाचार लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
डेस्क

No comments