बाईक पलटने से महिला सहित तीन घायल
रेवती (बलिया) रेवती बैरिया मार्ग पर कोलनाला रेलवे क्रासिंग के समीप शुक्रवार की सायं बाइक पलटने से एक वृद्ध महिला सहित तीन लोग घायल हो गए।
सहतवार कस्बा निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र साह अपने मित्र 18 वर्षीय राजकुमार साह तथा शीतलपुर एकमा बिहार निवासी अपनी बुआ 65 वर्षीय कुन्ती देवी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर रेवती के रास्ते सहतवार जा रहा था। इसी बीच कोलनाला रेलवे क्रासिंग से आगे बढ़ने पर बिल्ली द्वारा रोड क्रास करने के कारण बाइक असंतुलित होकर पलट गयी और तीनो घायल हो गए। आस पास के लोगों ने तीनों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के पश्चात गंभीर रुप से घायल कुंती को चिकित्सको ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया।
पुनीत केशरी


No comments