सरयू नदी के उस पार रेवती व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में 12 हजार लीटर लहन तथा 25 भट्टिया की गई नष्ट किया
रेवती (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रेवती तथा बिहार की मांझी थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में सरयू नदी के उस पार 12 हजार लहन तथा 25 भट्टिया नष्ट की गई।
थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोपालनगर चौकी अंतर्गत डुमाईगढ और बिहार बार्डर पर संयुक्त रूप दोनों थानों की पुलिस द्वारा औचक छापामारी की कार्यवाही की गई।
पुलिस बल की भनक लगते ही काफी लंबे क्षेत्र में फैले खर पतवार व नरकट का आड़ अवैध कच्ची शराब के धंधे में संलिप्त कारोबारी फरार हो गए।
पुनीत केशरी


No comments