Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

काफी क्षतिग्रस्त है रेवती रेलवे स्टेशन जाने वाले संपर्क मार्ग




रेवती (बलिया) पानी टंकी स्थित नगर पंचायत कार्यालय से रेलवे स्टेशन जाने वाले एक किलो मीटर लंबे क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग पर आए दिन यात्री चोटिल होते रहते है।

इस मार्ग से कंचनपुर,छोटकी बेलहरी, कुंआपीपर, पचरूखा,गायघाट आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है। मार्ग पर नगर पंचायत कार्यालय, ब्लाक मुख्यालय तथा रेलवे स्टेशन होने से ई रिक्शा,बाईक से आते जाते हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। सन 2014,15 में संपर्क मार्ग बना था। जल मिशन के योजना के तहत पाइप बिछाते समय नगर पंचायत कार्यालय के पानी टंकी के समीप सड़क खोदा गया । उसकी मानक के अनुरूप मरम्मत नही की गई। जिससे संपर्क मार्ग पर यहा उबड़ हो गया है। राजभर बस्ती के समीप संपर्क मार्ग इतना क्षतिग्रस्त है फोर विलर की कौन कहे दोनों तरफ से ई रिक्शा व बाईक के आने पर बमुश्किल से वाहन निकल पाता है। इसके चलते लगभग 25 हजार की आबादी प्रभावित हैं।

दैनिक रेल यात्री कीर्तन चौहान ने कहना है कि रात में बिजली के न रहने पर आने जाने में काफी दिक्कतें होती है। त्रिकालपुर गांव निवासी ओम प्रकाश कुंवर का कहना है कि आवागमन की दृष्टि से यह लिंक मार्ग काफी व्यस्त रहता है।


पुनीत केशरी

No comments