पेड़ से टकराने से बाईक चालक की मौत, एक गंभीर
रेवती (बलिया) मंगलवार की शाम बाईक के पेड़ से टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया। बाईक चालक 18 वर्षीय शाहिल यादव की मौत हो गई। जबकि बाईक पर बैठा उसका मित्र 17 वर्षीय मुकेश साहनी गंभीर रूप से घायल हो गया।
शाहिल यादव निवासी कस्बा रेवती वार्ड नंबर 12 अपने मित्र कस्बा रेवती के ही वार्ड नंबर 4 निवासी मुकेश साहनी के साथ बाईक से रेवती से छोटकी बेलहरी जा रहा था। छोटकी बेलहरी गांव के समीप पेड़ से टकराने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो कर खेत में गिर गए। आस पास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचित किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती पर आने के बाद डॉ. द्वारा शाहिद को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस घटना की खबर लगते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
शाहिल से बड़ी 20 वर्षीय एक बहन अंजलि तथा उससे छोटा 16 वर्षीय भाई शिवम है। पिता सीताराम मजदूरी का कार्य करता है। इस घटना के बाद मृतक की मां चिन्ता देवी का रो,रो कर बुरा हाल है।
पुनीत केशरी


No comments