बैक से ठगी किए गए 8585 रूपए को साईबर हेल्प डेस्क द्वारा पीड़ित के खाता में कराया गया वापस
रेवती (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देश पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बैंक से ठगी किए गए 8585 रूपए को रेवती पुलिस की साईबर हेल्प डेस्क टीम द्वारा पीड़ित के खाते में वापस कराए गया ।
थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया बताया कि पंकज यादव निवासी गांव दलछपरा ने चार महिने पूर्व पुलिस को तहरीर दिया था कि सेंट्रल बैंक की रेवती शाखा से उसके खाते से ठगों ने रूपए ठगी कर लिया है। साईबर हेल्प डेस्क प्रभारी ऋषिकेश गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर योगेन्द्र कुमार, कांस्टेबल शिव कुमार द्वारा जांच के पश्चात गायब रूपए को पीड़ित के खाता में ट्रांसफर कराया गया।
पुनीत केशरी


No comments