Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



सिकन्दरपुर (बलिया) शिक्षा क्षेत्र नवानगर अंतर्गत स्थानीय जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में सोमवार की शाम निष्ठा शिविर के प्रथम चरण के पांच दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का  समापन प्रशिक्षक बृजभूषण गौतम, नीनु गौतम व प्रिया गुप्ता के मौजूदगी में किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक ईकाई नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार नें कहा कि पुराने समय में शिक्षण कार्य बच्चों को याद कराना विषयों को रटवाना होता था। परन्तु वर्तमान समय में आधुनिक शिक्षा के माध्यम से शिक्षण कार्य का स्तर बढ़ा है। कहा कि अब जरूरी नहीं कि बच्चों को किताबें ही रटवाई जाएं। निष्ठा शिविर के माध्यम से शिक्षकों को बताया गया है कि सिर्फ बच्चे की गतिविधियों पर नजर रखते हुए कई तरह की गतिविधि से भी पढ़ाया जा सकता है। यह अच्छी तरह से इस ट्रेनिंग कैम्प मे समझाया गया है। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार तथा खंड शिक्षाधिकारी एसएन त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से 150 अध्यापक व अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जहीर आलम अंसारी, डॉ मोहनकांत राय, अशोक यादव, अमरनाथ, लल्लन शर्मा, विनय कुमार यादव सहित सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments