होली का त्योहार शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण माहौल में मनाए : एसडीएम
रसड़ा(बलिया) आगामी होली का त्योहार शांति एवं सौहार्द्र पूर्ण माहौल में मनाए जाने के लिए कोतवाली परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम रसड़ा आईएएस विपिन जैन ने कहा कि होली आपसी भाई चारा एवं सौहार्द्र का त्योहार है। सभी लोगो को मिलजुल कर इस त्योहार को मनाना चाहिए। प्रभारी निरीक्षक सौरभ राय ने कहा कि होली के त्योहार पर न तो कहीं जुलूस निकलेगा और न हीं डीजे बजाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तत्काल थाना कोतवाली को देने कि लोगों से अपील किया । क्षेत्राधिकारी केपी सिंह ने कहा कि होलिका दहन का स्थान किसी भी सूरत में नहीं बदला जाएगा। अगर कोई दिक्कत हो तो इसकी सूचना थाने पर दें। आपस में मिल बैठ कर समस्या का निदान किया जाएगा। तहसील रसड़ा ने कहा कि होली प्रेम व सद्भाव का प्रतीक है। इसे उसी रुप में मनाएं। ध्यान रहे कोई ऐसा कार्य न हो कि होली का रंग, बदरंग हो।
कार्यक्रम के अन्त मे सीटी इन्चार्ज सुरेन्द्र सिंह ,धर्मेन्द्र सिंह ने अभिभावकों से अपील किया और कहा कि होली के दिन बच्चों को मोटरसाइकिल न दें। वहीं होलिका दहन के स्थान पर संबंधित प्रधान बालू की बोरी व पानी की व्यवस्था रखें ताकि किसी भी विषम परिस्थिति से आसानी से निपटा जा सके। उन्होंने लोगों को डीजे न बजाने की सलाह दी। इस मौके प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के सभी सभ्रान्त लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह


No comments