Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव



रेवती(बलिया) गुलबदन शिक्षण संस्थान गायघाट का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों खेलकूद से अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया | प्रत्येक वर्ष की भांति बच्चों ने वन फेल ऑल विनर ऑल फेल वन विनर,  स्टूल दौड़, नृत्य मिल्क ड्रिंक ,खो-खो, लंबी दौड़ ,गोली दौड़ ,सुई धागा, भूचाल घड़ा फोड़ ,पगबाधा दौड़ आदि खेल प्रस्तुत किए साथ ही अपनी कक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया | विद्यालय में ड्रेस व मैनर के लिए क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार निशा साहनी, पंकज राजभर और विक्की शाह  ने प्राप्त किया | पूरे विद्यालय में गोल्डी भारद्वाज  ने 100 फ़ीसदी उपस्थिति दर्ज कर पुरस्कृत हुई|
   इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों ने जो अनुशासन पूर्वक खेल वह अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है निश्चित तौर पर इन कार्यक्रमों से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी |इस अवसर पर भाजपा नेता रंजन सिंह, मानवाधिकार जिला अध्यक्ष रोहित सिंह मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह निहाल सर अंकिता सिंह ,सरोज सिंह, अविनाश सिंह ,शांति पांडे ,निक्की सिंह ,प्रियंका पांडे आदि उपस्थित रहें | कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कौशल सिंह संचालन अर्जुन सिंह चौहान ने किया ।



रिपोर्ट - पुनीत केशरी 

No comments