पीस कमेटी की बैठक वाराफात जुलूस को लेकर हुई चर्चा
रेवती, (बलिया) स्थानीय थाना परिसर में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में आगामी 5 सितंबर को वाराफात पर निकलने वाले जुलूस को लेकर आवश्यक चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने कहा कि सभी त्यौहारों के तार एक दूसरे से जुड़े हैं। हिन्दू का पर्व हो अथवा मुस्लिम का इसमें सभी की सहभागिता रहती है। शान्ति पूर्ण माहौल में जुलूस निकालने में कमेटी के लोगों की अहम भूमिका रहती है। यह तय हुआ कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार 5 सितंबर को बड़ी मस्जिद से सुबह 7 बजे जुलूस प्रारंभ होगा । गुदरी बाजार तिराहा,थाना,बस स्टैंड ,सब्जी मंडी, बीज गोदाम, उत्तर टोला के रास्ते हनुमान चबूतरा पहुंच कर जुमा से पहले 12 जुलूस संपन्न कर लिया जाऐगा।
इस दौरान हाफिज शाहिद, अलाउद्दीन, कोलेन पांडेय टोला कमेटी के बशीर आलम के अलावा सभासद प्रतिनिधि शमीम अहमद,भोला ओझा, किन्नू मियां,भाजपा के विजय बहादुर उपाध्याय,राजा चौधरी आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments