गैस डिलीवरी वैन के चालक के साथ हुई लूट के मामले का छठवें दिन पुलिस ने किया खुलासा
रेवती (बलिया) पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत
थाना क्षेत्र के नौवाबारा कुआंपीपर संपर्क मार्ग पर बीते शुक्रवार को इंडेन गैस सेवा केन्द्र के डिलीवरी वैन के चालक छेड़ी गांव निवासी राकेश पासवान के साथ दिन दहाड़े हुई 20 हजार रुपए व मोबाइल की लूट की घटना का स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के छठवें दिन पर्दाफाश किया गया है।
सीओ बैरिया फहीम कुरैशी ने बताया कि गुरुवार को दिन में 2.10 बजे जे एस एजुकेशन इंस्टीट्यूट पचरूखिया मार्ग से पांच अभियुक्तों क्रमशः रोहित ठाकुर निवासी गांव दयाछपरा, रितेश पांडेय निवासी गांव जमालपुर, अनीश रजक निवासी गांव दयाछपरा, रोहित कुमार खरवार निवासी रामगढ़, अभिषेक उर्फ शंकर निवासी गांव रामपुर को एक अदद तमंचा 315 बोर,10 हजार रुपए नगद,एक अदद मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त अपाची बाईक सहित गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ शंकर पर रेवती , बैरिया, हल्दी, दोकटी थानों में कई मामलों में मुकदमा पंजीकृत हैं।
घटना का खुलाशा कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सर्विलांस टीम के प्रभारी विश्वनाथ यादव, थानाध्यक्ष रेवती संजय कुमार मिश्र, एस आई अवनीश त्रिपाठी,गौतम सरोज, स्वाट टीम के आरक्षी दिलीप पाठक आदि शामिल रहे।
पुनीत केशरी


No comments