Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खूलेयाम तमंचे की बल पर लेखपाल से मोटरसाइकिल की छिनैती


 

चिलकहर  कल दिनांक 26तारिख दिन मंगलवार को शाम 4बज के 30 मिनट के आस पास सप्ताहिक बैठक से वापस लौट रहे लेखपाल से नगरा से आते समय दादा के चट्टी के कूछ पहले हनूमान मंन्दिर के पास तीन तीन मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश अभियूक्तो ने बंदूक दिखा कर के खूलेया जान से मारने की धमकी देते हूऐ गाड़ी लेकर फरार हो गए ,

दरअसल यह मामला चिलकहर ब्लाक अंतर्गत नरांव गांव के रहने वाले संतोष पासवान उम्र 35 वर्ष पिता का नाम स्व0श्रिकिशून राम के साथ घटित हूआ जो नगरा ब्लाक के रामपूर हजिया गांव में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं  कल लेखपालों की सप्ताहिक बैठक से वापस अपने घर आ रहे थे की तीन नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार ने बंदूक दिखा कर मोटरसाइकिल लेकर भाग गए जिसकी लिखीत तहरिर नगरा थाना में संतोष पासवान के द्वारा दिया गया है, पुलिस जांच में जूटी है



रिपोर्ट कृष्ण मोहन पांडेय

No comments