Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाजा बाजा व आकर्षक झांकियों के साथ निकला नागपंचमी पर महावीरी झंडा का ऐतिहासिक जुलूस

 

रेवती (बलिया) पुलिस व पीएसी की देखरेख में गाजा बाजा, घोड़े तथा आकर्षक झांकियों से सजा चार अखाड़ों का नागपंचमी पर ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस निकला ।

उत्तर टोला महाबीर अखाड़ा नं एक पर क्रमशः खुदादीन अखाड़ा, बजरंग बली हनुमान मंदिर बस स्टैंड तथा छोटका टोला अखाड़े के अखाड़ेदार राजा चौधरी, रवि उपाध्याय, घूरा राजभर,भोला ओझा, सत्यदेव तुरहा आदि के नेतृत्व में निर्धारित समय से दो घंटा 4 बजे से जुलुस अपने परंपरागत रास्ते से नगर भ्रमण के लिए निकला। 




सीएचसी रेवती खुदादीन अखाड़ा नं दो तथा बस स्टैंड पर बजरंग बली हनुमान मंदिर अखाड़ा नं तीन में अखाडेदारो से शस्त्र ले जाने पर नोंकझोंक हुई। दोनों अखाडेदार आधा घंटा धरना पर बैठ गए। अखाड़ादारों का कहना था कि जब ताजिया जुलूस में शस्त्र ले जाने पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो हम लोगों पर क्यों रोक लगाई जा रही है। जुलूस में शामिल विभिन्न अखाड़ों के अखाड़ेदार लाठी,डंडा, तलवार, गदा के साथ तरह तरह के शारिरिक शौष्ठव व अपने कला कौशल का प्रदर्शन किया।



 जुलूस में मुख्य रूप से नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, राजेश गुप्ता,  सुरेंद्र उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, पप्पू पांडेय, कौशल तुरहा, गोलू पटेल, मुकेश कसेरा, प्रिन्स पटवा, राजू पांडेय, राजेश केशरी गुड्डू, पप्पू केशरी शान्तिल गुप्ता आदि शामिल रहे। शान्ति व्यवस्था के लिए रेवती एस एच ओ हरेंद्र सिंह, हल्दी एस एच ओ सुनील सिंह, दोकटी मदन पटेल, दुबहड राजेश मिश्रा, बैरिया जय प्रकाश पांडेय, पुलिस लाइन बलिया से धीरेन्द्र श्रीवास्तव, सहतवार, बांसडीह रोड आदि आधा दर्जन से अधिक  थानों की पुलिस सहित डेढ़ सेक्शन पीएसी व फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौजूद रही ।


पुनीत केशरी

No comments