मदद संस्थान ने की दोनों आंखों से दिव्यांग एवं निराश्रित महिला की मदद
दुबहर, बलिया। लाचार, असहाय एवं जरूरतमंद की सेवा करने के लिए गठित मदद संस्थान द्वारा सोमवार के दिन शिवपुर दीयर नई बस्ती ब्यासी में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से असहाय महिला की मदद कर मदद संस्थान के लोगों मे उत्साह एवं प्रसन्नता साफ-साफ दिखाई दी।
ज्ञात हो कि दोनों आंख से नहीं दिखाई देने के बाद भी शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी मोतिया देवी पत्नी स्वर्गीय सुभाष यादव अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को किसी तरह पाल पोस रही है। इसकी सूचना मिलते ही मदद संस्थान की टीम अध्यक्ष अखिलानंद तिवारी के नेतृत्व में सोमवार की शाम उनके दरवाजे पर पहुंचे, जहां मदद संस्थान की ओर से युक्त महिला को दैनिक उपयोग के लिए लिए आटा, चावल, दाल, तेल, साबुन, सर्फ सहित दो साड़ी एवं बच्चों के लिए कपड़ा के साथ ही कुछ नगद धनराशि उपलब्ध कराई गई। अखिलानंद तिवारी ने कहा कि अभी एक माह पहले बनी मदद संस्थान ने अपने सदस्यों के सहयोग के बल पर जनपद में लगातार सामाजिक कार्यों एवं लोगों के मदद करने का सिलसिला जारी रखा है। जिसके क्रम में लोगों के सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय में दो सीमेंटेड बेंच लगाने के साथ ही बांसडीह विधानसभा के बिंद टोली में टीवी रोग से पीड़ित एक गरीब युवक की आर्थिक मदद के साथ ही पौष्टिक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई गई। संस्थान के इस तरीके के पुनीत कार्यों की शिवपुर दीयर नई बस्ती के लोगों ने सराहना की। कहा कि संस्थान अपने सदस्यों के आर्थिक संकट की स्थिति में पूरी तत्परता के साथ खड़ा रहेगा। इस मौके पर अरुणेश पाठक, जितेंद्र उपाध्याय, अंगद सिंह, पवन गुप्ता, प्रधान विनोद पासवान, रणजीत सिंह, बब्बन विद्यार्थी, सूर्यप्रताप यादव आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- नितेश पाठक
No comments