Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नागपंचमी के अवसर पर आसना गांव में लगा मेला घर घर पुजे गये नाग देवता

 



 मनियर बलिया।  श्रावण मास के शुक्लपक्ष के पंचमी तीथी को  सोमवार  को  नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पुजा के बाद दूध लावा चढ़ाया गया  । क्षेत्र में नाग पंचमी की पूजा धूमधाम से घरों में एवं मंदिरों पर भी हुआ । बताया जाता है कि मुड़ियारी गांव के रामजीत  बाबा के स्थान से   मिट्टी लाकर करीब 100 वर्ष पूर्व अकलू राजभर निवासी असना अपने गांव में रामजी बाबा के नाम से पिण्ड स्थापित किए थे जो अब मंदिर बन गया है। इस स्थान का नाम रामजी बाबा का मंदिर कहा जाता है। इसी स्थान पर हर वर्ष नाग पंचमी के दिन यहां पर दूर-दूर के गांवों से लोग जुलुस में बाबा का दर्शन पुजन करने आते हैं। बाबा को दूध लावा चढ़ाते हैं ।इस स्थान के बारे में लोगों का मानना है कि विषधर से विषधर सर्प के काटने पर इस स्थान पर लाने पर विष उतर जाता है ।कई लोग सर्प के विष से पीड़ित इस स्थान पर आये और ठीक होकर के यहां से चले गए हैं ।नाग पंचमी के दिन सड़क के किनारे यहां मेला भी लगता है इस स्थान पर बड़े-बड़े बांस में झंडा पताका लेकर गाजे बाजे के साथ ग्रामीण लाव लश्कर के साथ आते हैं। असना, बहादुरा, पीलूई, दुरौंधा, धनवती, पुरुषोत्तम पट्टी, सरकंडा, सोनूपार, लेतरहा, बालूपुर ,काजीपुर ,चंदायर, निपनिया, बिजलीपुर आदि गांव के लोग झंडा पताका लेकर पहुंचे ।सुरक्षा की दृष्टि थानाध्यक्ष मनियर मंतोष कुमार सिह  अपने पुलिस के जवान व महिला कांस्टेबल एवं पीएसी के जवान के साथ मुस्तैद दिखे।

प्रदीप कुमार तिवारी

No comments