Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जमाकर्ताओ का पैसा सहारा इंडिया से वापस नही दिलवाने पर आंदोलन को चेताया




बलिया : अपनी जिन्दगी की गाढ़ी कमाई का एक एक रुपया जुटा कर नान बैकिंग सहारा इण्डिया मे जमा करने वाले करोड़ो जमाकर्ता आज बैकफुट पर आ गये है।सरकार की गलत नीति कहा जाय या कानूनी पचड़ा, किसी भी सूरत मे जमाकर्ताओ का भुगतान नही हो रहा है।जिससे लोगो मे सरकार के प्रति अक्रोश है।जमाकर्ताओ ने सरकार से आग्रह किया है कि सहारा इण्डिया का ब्रांच खोलवा कर उनका भुगतान कराया जाय।वही जमाकर्ताओ ने चेताया है कि अगर उनका  जमा पैसा का भुगतान नही हुआ तो वह लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

सहारा इण्डिया के जमाकर्ता दलन छपरा निवासी ओम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मेरे धन की परिपक्वता काफी पहले पूर्ण हो चुकी है। मेरा कई महिनो से भुगतान नही हो रहा है।इसके लिए मै थक चुका है।मेरा भुगतान नही हुआ तो लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करुगां।वही दलन छपरा निवासी अभिषेक शर्मा ने बताया कि सरकार सहारा इण्डिया के जमाकर्ताओ के साथ धोखा कर रही है।अगर वास्तव मे सरकार को जनता का पैसा सहारा इण्डिया से  दिलवाना है।तो सहारा इण्डिया को आदेश देकर उसके ही ब्रांच से भुगतान कराना चाहिए।अगर चुनाव से पहले भुगतान नही हुआ तो लोक सभा चुनाव का बहिष्कार होगा। 

रामपुर निवासी ददन पाण्डेय ने बताया कि सरकार कानूनी शिकंजे मे सहारा इण्डिया का पैसा लेकर जनता को देना नही चाहती है।यह सब जनता जान चुकी है। गृहमंत्री अमित साह ने  सहारा रिफन्ड पोर्टल बना कर भुगतान का दावा क़िया था।वह दावा हवा हवाई साबित हुआ है।सहारा इण्डिया से भुगतान पाने में जमाकर्ता अब किसी प्रलोभन मे आने वाले नही है।अब लड़ाई आर पार की होगी।लोक सभा चुनाव बहिष्कार ही अब विकल्प है।दलन छपरा निवासी निर्मल पाण्डेय ने बताया कि शायद ही कोई घर हो जिसका सहारा इण्डिया मे धन जमा नही होगा।लेकिन नियम कानून के नाम पर जनता का पैसा अटकाना उचित नही है।इलाज,शादी,विवाह,गृह निर्माण आदि जरूरी कार्य के समय भी अपना ही धन भुगतान न हो यह विडम्बना नही तो क्या है।अपना भुगतान पाने के लिए लोक सभा चुनाव बहिष्कार के साथ इसके लिए और लोगों को भी जागरूक करुगां।



By- Dhiraj Singh

No comments