पड़ोसी की पत्नी से युवक को लव मैरिज करना पड़ा भारी, खंभे से बांधकर पीटाई, मुंह काला कर, पेसाब पिलाकर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया
लखनऊ : बदायूं। पड़ोसी की पत्नी से युवक को लव मैरिज करना पड़ा भारी, खंभे से बांधकर पीटाई, मुंह काला कर, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। पड़ोसी की पत्नी से प्रेम विवाह करने वाले युवक से बर्बरता की गई। उन्हें खंभे से बांधकर पीटा, मुंह काला किया फिर जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया।
पीड़ित का कहना है कि पिटाई के दौरान एक आरोपित ने लघुशंका भी पिलाई। गांव में सरेआम दुस्साहस हुआ, इसके बावजूद पुलिस पर्दा डाले रही। शिकायत होने पर सिर्फ मारपीट, धमकाने की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई थी। चार मई को हुई इस घटना का वीडियो सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने पर पुलिस सफाई दे रही।थाना प्रभारी वेदपाल का कहना है कि पांच मई को जो आरोप लगाए गए, उसी आधार पर धाराएं लगाई गईं। अब वीडियो सामने आने पर पीड़ित को दोबारा बुलाकर धाराएं बढ़ा दीं। पेशाब पिलाने का आरोप पुष्ट नहीं हुआ है।
छह महीने पहले हुए थे प्रेम संबंध
दिल्ली में मजदूरी करने वाले युवक ने बताया कि छह महीने पहले पड़ोस में रहने वाले ग्रामीण की पत्नी से प्रेम संबंध हो गए थे। चार महीने पहले दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए। वहां प्रेम विवाह कर साथ रहने लगे। महिला के रिश्तेदारों को इसकी भनक लगी तो संदेश भेजा कि गांव लौट आएं, कोई विरोध नहीं करेगा।
डेस्क
No comments