गंगा के छाड़न में किशोरी डूबी, मौत
बलिया। सदर कोतवाली के निहोरा नगर बेदुआ मोहल्ला निवासी 13 वर्षीय किशोरी गंगा के छाड़न में डूब गई। पुलिस ने शनिवार की शाम को पोस्मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया।
शहर के निहोरा नगर निवासी गुप्तेश्वर शाह की 13 वर्षीय बेटी घर के कुछ दूर स्थित गंगा के छाड़न में स्नान करने गई थी।
दौरान गहरे पानी मे जाने से डूब गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नाविकों व मोहल्लवासियो की सहायता से शव खोजकर पोस्टमार्टम को भेजवाया।
By- Dhiraj Singh
 
 
.jpeg)
.jpeg) 

 
 
 
 
 
 
 
No comments