Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाईवे पर कंटेनर और आयशर ट्रक की टक्कर, एक की मौत, दो घायल




भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के गोपपुर में वाराणसी-प्रयागराज हाईवे की दक्षिणी लेन पर बुधवार को एक कंटेनर और आयशर ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान विक्की (32), निवासी बढ़ेगाव, शामली के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार, उत्तरी लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित होने के कारण दक्षिणी लेन पर वाहनों का दबाव बढ़ा हुआ है। आयशर ट्रक चालक नवीन और विक्की, दोनों निवासी बढ़ेगाव, आदर्श गांव, शामली, आम लादकर बिहार के गया जा रहे थे। गोपपुर के पास सड़क पर कबाड़ बीन रहे बच्चों को बचाने के प्रयास में उनका ट्रक वाराणसी की ओर से आ रहे कंटेनर से टकरा गया। कंटेनर चालक नीरज (26), निवासी बरुआ लौगाव, फतेहपुर और आयशर चालक नवीन (29) भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने एनएचएआई की एम्बुलेंस से घायलों को तुरंत सीएचसी सुरियावां पहुंचाया, जहां से विक्की को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विक्की की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है।

टक्कर के कारण दोनों वाहनों का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और हाईवे पर करीब आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर यातायात बहाल किया।


By- Dhiraj Singh

No comments