Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, पुत्र-पुत्री घायल






गड़वार(बलिया) गड़वार-बलिया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के नारायनपाली गांव के समीप शनिवार की शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं बाइक के पीछे बैठे एक किशोर व बालिका गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया व घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजवाया।

फेफना थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी हरेराम यादव (45)वर्ष पुत्र स्व.कैलाश यादव अपनी पुत्री सलोनी(12)वर्ष व पुत्र शशिकांत (14)वर्ष के साथ बाइक से अपने गांव भीखमपुर से गड़वार जा रहे थे।अभी नारायनपाली गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार दूर जा गिरे।इस घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक चला रहे हरेराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं पीछे बैठे पुत्र व पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास लोगों की भीड़ जुट गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया।जबकि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।मृतक हरेराम परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य थे। इस घटना से पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है।


रिपोर्ट : डी.पाण्डेय

No comments