जन्माष्टमी पर पूरा नगर क्षेत्र श्रीकृष्ण की भक्ति गीतों से रहा गूंजायमान
रेवती (बलिया) श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरा नगर क्षेत्र श्रीकृष्ण के भक्ति गीतों से गूंजायमान रहा। थाना परिसर, काली माता मंदिर ,बडी बाजार शिवाला,गुदरी बाजार,बस स्टैंड हनुमान मंदिर, मौनी बाबा के स्थान सहित नगर के हर गली मुहल्लें में डोल रखने वाले युवकों व बच्चों में काफी उत्साह रहा । सभी भक्ति भाव से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से पूर्व डोल सजाते रहे। थाना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र,एस आई आशुतोष मद्धेशिया, अनिल कुमार सिंह, ऋषिकेश गुप्ता सहित समस्त कांस्टेबल थाना में आने वाले हरेक आगंतुकों के सेवा ,सत्कार में लगे रहे।
पुनीत केशरी
No comments