भक्ति और आस्था में डूबा पकड़ी का काली मंदिर, जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं में वस्त्र व प्रसाद वितरित
बलिया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार को पकड़ी गांव स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ और भक्ति रस से सराबोर रहा। दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच वस्त्र और प्रसाद वितरण किया गया, जिससे वातावरण भक्ति और सेवा के भाव से गूंज उठा।
कार्यक्रम का आयोजन मंदिर के पुजारी रामबदन भगत की ओर से किया गया। उन्होंने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव केवल आनंद का पर्व ही नहीं, बल्कि दान और सेवा का अवसर भी है। श्रद्धालुओं को भक्ति भाव के साथ-साथ सामाजिक सहयोग का संदेश देने के लिए वस्त्र और प्रसाद वितरण किया गया।
इस भव्य आयोजन में बलिया जनपद के अलावा बिहार के बक्सर, भभुआ, कैमूर, आरा, सिवान सहित देवरिया और गाजीपुर जिलों से भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। मंदिर परिसर में गूंजते भजन और जयकारों ने वातावरण को और भी दिव्य बना दिया।
पुजारी ने जानकारी दी कि आगामी 30 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का छठिहारोत्सव मंदिर में बड़ी धूमधाम और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाएगा।
इस मौके पर रामनारायण गुप्ता, भोला वर्मा, कन्हैया प्रसाद गुप्ता, राजकुमार सिंह, शोभनाथ, अजीत सिंह, रघुनाथ, मनोज, राहुल, विनोद, सुदर्शन पासवान, गिरी जी सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।
डेस्क
No comments