Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस ने की सख्ती तो दिखा लाक डाउन का असर




रेवती (बलिया) :नगर क्षेत्र में चिन्हित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के तय सुदा समय 7 से 10 को धत्ता बताते हुए परचून व रेडीमेंट व कपड़े की दुकानें भी सुबह छ से आठ तक खुल जा रही थी । जिससे गांव देहात के लोगों का लाक डाउन का उलंघन किया जाने लगा। ऐतिहातन एस एच ओ शैलेश सिंह के निर्देश पर एस आई गजेद्र राय द्वारा सुबह पांच बजे से ही नगर में पुलिस टीम के साथ ऐसे दुकानदारों के साथ लगातार की जा रही सख्ती से पूरे बाजार व नगर में सन्नाटा छा जा रहा है। पुलिस की सख्ती की भनक से नगर के बाहर के लोगों का आना जाना भी कम हो गया हैं ।

थानाध्यक्ष ने चेतावनी दी हैं कि जरूरत मंद लोगों को छोड़कर बिना किसी कारण के बाहर घूमते पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेंग। सी ओ बैरिया अशोक कुमार सिंह ने बताया की घाघरा उस पार सीवान ज़िले के रघुनाथपुर थाना अंतर्गत पंजिवार गांव में एक ही परिवार में कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर डी एम के निर्देश पर टी एस बंधा के दतहां घाट से गोपालनगर के डुमाई घाट पर नांवो का परिचालन बंद कर घाट की सतत निगरानी की जा रहीं हैं । घाघरा दियरांचल के तटवर्ती दतहां , नवकागांव , झरकटहां , भोपालपुर , रती छपरा , गोपालनगर ,  वशिष्ठ नगर प्लाट में लोगों को पुलिस द्वारा उस पार से आने वाले लोगों को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी गई है ।



रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments