Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लाक डाउन का उल्लंघन पड़ा भारी, चार के खिलाफ एफआईआर




मनियर, बलिया ।लाक डाउन का उल्लंघन करने पर मनियर पुलिस ने अलग-अलग मुकदमों में कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मनियर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर निजी मुचलके पर छोड़ दिया। वहीं एक मेडिकल स्टोर के संचालक के गिरफ्तारी के बाद एक राजनीतिक नेता के प्रभाव में आकर छोड दिया। पुलिस ने सत्यदेव यादव पुत्र स्वर्गीय चंद्रिका यादव निवासी घाटमपुर थाना मनियर जनपद बलिया एवं संजय राय पुत्र मिश्री राय निवासी बलीगाँव थाना परसा जिला छपरा( बिहार) के विरुद्ध धारा 188 /269 /270 आईपीसी व महामारी अधिनियम1897 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

वहीं  दूसरे मुकदमे में प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र कपिल मुनी मिश्रा निवासी पूरब टोला मनियर थाना मनियर जिला बलिया एवं भंडारी यादव पुत्र स्वर्गीय तूफानी यादव निवासी दिघवनिया मझौवा थाना जीयनपुर जिला आजमगढ़ के विरुद्ध धारा 188/ 269 /270 आईपीसी 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत अभियोग पंजीकृत कर  गिरफ्तार चारो आरोपीयो को कडी हिदायत दे निजी मुचलके पर इन्हें रिहा कर दिया गया।

मनियर थाने के उपनिरीक्षक विजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय  लोगों के ऊपर जो मुकदमा दर्ज किया गया है ये लोग बाहरी लोगों को अपने यहां शरण दिए थेऔर  इनके द्वारा लाकडाउन का उल्लंघन किया गया। ये लोग मनियर बुढ़वा बाबा के स्थान पर आकर पूजा पाठ कर रहे थे जबकि  कोरोना वायरस (कोविड 19) महामारी के चलते मंदिर पर पूजा पाठ करना प्रतिबंधित किया गया है।



रिपोर्ट राम मिलन तिवारी

No comments