नगर पंचायत के सफाई कर्मियों एवं सफाई मित्र को दिया गया ट्रैकसूट
मनियर, बलिया।नगर पंचायत कार्यालय मनियर पर चेयरमैन बुचिया देवी एवं जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह के द्वारा नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मी एवं सेवा कर रहे सफाई मित्र को ट्रैक सूट वितरित किया गया। 80 लोगों को ट्रैक सूट वितरित किया गया तथा उन्हें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। भुजिया देवी ने कहा कि हमारी कर्मचारी ठंड के मौसम में कड़ी मेहनत कर सफाई का कार्य करते हैं ट्रैक सूट पाने वालों में पिंटू रावत, दीनानाथ रावत ,सुरेंद्र राम, प्यारेलाल, गुड्डू रावत ,ईश्वर चंद्र रावत, बीकू, जितेंद्र रावत, आकाश रावत ,विशाल रावत, नवलाखो देवी, चंद्रशेखर रावत , सहित आदि लोग रहे ।इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि वह पूर्व सभासद अंजनी कुमार सिंह उर्फ कंचन सिंह, पूर्व सभासद विनय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोपाल सोनी, पूर्व ब्लाक प्रमुख राजेंद्र प्रसाद, विनय सिंह, शुभम प्रताप सिंह सहित आदि लोग रहे।
मनु तिवारी


No comments