Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्राम प्रधान ने 300 असहाय गरीबों में वितरित किया कंबल



मनियर, बलिया । ग्राम प्रधान विक्रमपुर पश्चिम अशोक कुमार पाठक ने अपने ग्राम पंचायत में सोमवार के दिन करीब 300 गरीब असहाय परिवारों में कंबल का वितरण किया। कप कपाती ठंड में कंबल प्रकार गरीबो चेहरे खिल उठे ठंड में कंबल प्रकार गरीबों ने कोटी कोटी प्रधान को बधाई दी ।किये गये पुनीत कार्य पर अशोक पाठक से पूछे जाने पर अशोक पाठक ने बताया कि गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है प्रतिवर्ष मैं गरीबों के बीच कंबल का वितरण ठंड के समय में करता हूं। इस वर्ष थोड़ी ज्यादा मात्रा में कंबल का वितरण मेरे द्वारा गरीबों को किया गया है। यह कंबल वितरण मैं अपने तरफ से कर रहा हूं।क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हर व्यक्ति को गरीबों की मदद में आगे आना चाहिए। यही मानवता है। कंबल प्राप्त करने वालों में बुचिया देवी, लचिय देवी, रमुनी देवी, महरजिया, राजकुमारी, शनिचरी, भीम, बेबी देवी, दीनदयाल, मीरा सहित इत्यादि लोग थे । इस मौके पर इंद्रजीत पाठक, राजू पटेल, संजय राजभर, सुदामा यादव मौजूद रहे।


मनु तिवारी

No comments