असहायों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा करने के समान है
रेवती (बलिया) भाजपा नेता राणा योगेंद्र विक्रम सिंह "मांडलू" के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के 700 वृद्ध, विकलांग, निराश्रित महिलाओं सहित असहायों को उनके समीप जाकर कंबल वितरित किया। कहा कि जो लोग सूची से वंचित हो गए हैं उन्हें भी जल्द संतृप्त किया जाएगा। अपने संबोधन में कहा कि असहायों की सेवा मानवता की सच्ची सेवा के समान है। इसके लिए सक्षम लोगों को हमेशा आगे आना चाहिए। इस दौरान भाजपा नेता मांडलू सिंह, राणा प्रताप यादव "दाढ़ी", पृथ्वीराज पांडेय,मानू सिंह, मंजूर आलम आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी


No comments