बोलेरो - बाईक की टक्कर में घायल महिला की भी हुई मौत,पति की मौके पर हो चुकी थी मौत
रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर रविवार की शाम त्रिकालपुर गांव के समीप बोलेरो व बाईक की आमने सामने हुई टक्कर में गंभीर रूप से घायल 45 वर्षीय महिला पुष्पा देवी की भी जिला अस्पताल में जाते समय रास्ते ही मौत हो गई। साथ में मौजूद 10 वर्षीय पुत्र आलोक को सामान्य चोट आई है। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बांसडीह क्षेत्र के जितौरा गांव निवासी 50 वर्षीय ओम प्रकाश गोंड अपनी पत्नी पुष्पा देवी व पुत्र आलोक के साथ बाईक से रेवती की तरफ जा रहें थे। इसी दौरान रेवती से सहतवार की तरह जा रही बोलेरो से उनकी बाईक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए। आस पास के लोगों के सहयोग एम्बुलेंस से तीनों को सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया गया। जहा डाक्टर द्वारा ओम प्रकाश गोंड को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल पत्नी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी भी मौत हो गई। पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान ने जिला अस्पताल पहुंच कर दुर्घटना में एक मात्र बचे मासूम पुत्र आलोक का हाल चाल लिया तथा इलाज की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कराईं।
पुनीत केशरी


No comments