Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राकेश कुमार यादव ने यूपीएससी इ एस ई/ आइ एस सी 2025 परीक्षा में 115 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्रवासियों को किया गौरान्वित



 

रेवती (बलिया) क्षेत्र के भोपालपुर ग्राम निवासी हर्षनाथ यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव ने यूपीएससी इ एस ई / आई एस ई 2025 परीक्षा में 115 वीं रैंक प्राप्त कर न केवल ग्राम बल्कि पूरे क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है। 

राकेश की प्रारंभिक शिक्षा गांव में,हाई स्कूल लगटू बाबा इंटर कालेज हरिहाकला, इन्टरमीडिएट पी डी इन्टर कालेज गायघाट,बी टेक मोतीलाल नेहरू इस्टीटूट आफ टेक्नालॉजी इलाहाबाद, प्रथम नियुक्ति टेलिकॉम इंजिनियर बीएसएनएल, वर्तमान पदस्थापन एग्जीक्यूटिव इंजिनियर एनटीपीसी कहलगांन भागलपुर - बिहार है। राकेश पांच भाइयों में तीसरे नंबर के है। प्रधान प्रतिनिधि अजीत यादव बताते हैं कि राकेश पढ़ने में बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के रहे हैं। इनसे बड़े दो भाई एयर फोर्स में तथा चौथा होंडा कंपनी बेंगलुरु में सुपरवाइजर तथा सबसे छोटा गांव में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं। इनके पिता हर्षनाथ यादव साधन सहकारी समिति भोपालपुर ग्राम के पूर्व में सचिव रहे हैं। माता प्रभावती देवी सामान्य गृहणी हैं। राकेश यादव ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, भाईयों सहित ईष्ट मित्रों व गुरू जनों को दिया है। इनकी सफ़लता पर घर परिवार सहित गांव के लोगों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है।



पुनीत केशरी

No comments