ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं जल रहा अलाव
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के अधिकांशतः ग्राम पंचायतों में अलाव नहीं जल रहा है। लोग अपने निजी जुगाड़ से घर के समीप अलाव जलाकर ठंड व गलन से तपिश पाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ ग्राम प्रधानों का कहना है कि अलाव जलाने के लिए अलग से कोई फंड नही रिलीज हुआ है। जो भी कुछ संभव है अपने स्तर से किया जा रहा है। तहसील स्तर से जो कुछ कंम्बल मिल रहा है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है।
पुनीत केशरी


No comments