वाराणसी के समीप ट्रेन से गिरने से मृत युवक की दो दिन बाद रेवती निवासी विनोद शाह के रूप में हुई शिनाख्त
रेवती (बलिया) बीते 20 दिसंबर को वाराणसी जनपद के जन्सा थाना क्षेत्र के गहरपुर रेलवे फाटक के समीप किसी ट्रेन से गिरकर अचेत अवस्था में अज्ञात युवक द्वारा अपना नाम विनोद शाह 40 वर्ष निवासी कस्बा रेवती बताया गया। जिसकी मृत्यु इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में हो गई। उस युवक की शिनाख्त के लिए सोशल साइड, पुलिस पोर्टल आदि में फोटो डाला गया था। 22 दिसंबर की शाम को नगर पंचायत रेवती के वार्ड नंबर दस के सभासद गोविंद कुमार को रेवती थाना से सूचना मिली कि आपके वार्ड निवासी ट्रेन से गिरकर घायल युवक की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। सभासद द्वारा मृतक विनोद की पत्नी सुनीता देवी को इसकी जानकारी दिए जाने पर स्वजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह मृतक की पत्नी कुछ स्वजनों के साथ वाराणसी रवाना हो गई है। शव की अन्त्येष्टि वाराणसी में ही किया जाएगा। मृतक के पिता जोगेश्वर शाह व माता की मौत पहले ही हो चुकी है। मृतक परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। एक पुत्र व तीन पुत्रिया, चार नाबालिग बच्चें है। इस घटना से पूरे मुहल्ले में शोक की लहर व्याप्त है।
पुनीत केशरी


No comments