कोआँपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन कमलेश कुमार सिंह के माता का निधन
मनियर, बलिया। जिला कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन, मनियर इंटर कॉलेज के प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह एवं भूमि विकास बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय सिंह पप्पू की माता एंव पूर्व ब्लाक प्रमुख व लोकतंत्र सेनानी स्व0 नरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ बलदाऊ जी कि पत्नी शिवकुमारी देवी 98 वर्ष का निधन सोमवार कि देर रात करीब 9:10 बजे लखनऊ स्थित आवास पर हो गया। उक्त आशय की जानकारी कुंवर विजय सिंह पप्पू ने बताया कि माता जी बाथरूम से बाहर निकली ।उसी समय उनका दिल का दौर आया और निधन हो गया। वह किसी बीमारी से पीड़ित नहीं थी बिल्कुल स्वस्थ थी। उम्र ज्यादा हो गया था। उनका पार्थिव शरीर लखनऊ से पैतृक निवास मनियर मंगलवार को लाया गया ।अंतिम दाह संस्कार मनियर परशुराम स्थान के पीछे सरजू नदी के किनारे बने अंत्येष्टि स्थल पर बुधवार को सुबह 9 बजे किया जाएगा। वह अपने पीछे दो पुत्र कमलेश कुमार सिंह ,कुंवर विजय सिंह पप्पू एवं दो पुत्रियां पप्पी एवं पम्मी सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर चल बसी । उनकी पुत्र बधु पुष्पा कुंवर विजय सिंह भी मनियर के ब्लॉक प्रमुख रही है निधन का समाचार मिलते ही शोक सांत्वना देने वालों का तांता लग रहा। उनको गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई इस मौके पर उप जिलाधिकारी बांसडीह अशोक प्रियदर्शी व क्षेत्र अधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक उपस्थित रहे।
मनु तिवारी



No comments