Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

समाजसेवी ने होम्योपैथी दवा का किया वितरण



सिकंदरपुर, बलिया : आयुष मंत्रालय भारत सरकार की यूनिट सेंट्रल काउंसिल फॉर होम्योपैथी (सीसीआरएच) के रिसर्च द्वारा आर्सेनिक 30 दवा के इस्तेमाल से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने और कोरोना से बचने की बात जैसे ही सामने आई। इस खबर के बाद समाजसेवी डॉ पंकज मिश्रा ने अपने क्षेत्र में लगभग हर जरूरतमंद लोगो तक यह दवा पहुंचने का प्रयास शुरू कर दिए। इसी क्रम में आज सिकंदरपुर में स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र के समीप में लगभग 200 लोगो तक दवा वितरित किए। उनके साथ सीनियर डॉ नवीन राय, डा प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि इस दवा को सुबह खाली पेट चार गोली एडल्ट में, तीन दिन तक और बच्चो में दो गोली, तीन दिन तक। हर महीने लेना है।वहीं डा चंदन राय और आलोक राय ने साफ सफाई और सेनिटाइजर का इस्तेमाल पर विशेष बाते कहीं।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। अंत में डॉ पंकज मिश्रा ने बताया किहोम्योपैथिक दवा वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा। इस क्रम में सौरभ तिवारी, आकाश तिवारी, अमरजीत भारद्वाज, अमन श्रीवास्तव, मोहन श्रीवास्तव, बिपुल, लालबाबू यादव, जयनरण, विश्वनाथ यादव, अजय  श्रीवास्तव,धनु, सोनू यादव, पीयूष, कमलेश आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments