Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

किसान- मजदुर महापंचायत को सफल बनाने को विभिन्न संगठनों ने किया क्षेत्र का दौरा

 


मनियर(बलिया) अगामी 10 मार्च को सिकंदरपुर मे होने वाले किसान- मजदुर महापंचायत को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय किसान महासभा व अखिल भारतीय ग्रामिण एव खेत मजदुर सभा ने इलाके के विभिन्न गांवो का दौ्रा कर रहे है,साथ ही साथ गांवो मे किसान पंचायत के माघ्यम से होने वाले महापंचायत मे शामिल होने कि अपील की ,किसान नेताओ का कहना है कि महापंचायत मे हजारो लोग शमिल होंगे। 

इलाके के रामपुर,छितौनी,बडकीबारी,पिलुई,टु०नं०2,भागीपुर,सहित ढेर सारे गांवो मे किसान पंचायत किया।अ०भा०किसान महासभा के नेता बसंत कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने तीन कृषि कानुन बनाकर देश के किसानो को धोखा देने का काम किया है, आरोप लगाया कि यह कानून किसानो के भलाई के लिए नही है किसानो कि बर्बादी का कानून है। 10 मार्च को सिकंदरपुर के चेतनकिशोर के मैदान मे जिलेभर से हजारो हजार मजदुर- किसान आएगें जिसको संयुकत मोर्चा के नेता राकेश टिकैत व रामजतन शर्मा सहित बडे बडे किसान नेता संबोधित करेंगे।अ०भा०ग्रामिण व खेत मजदुर सभा के राष्ट्रीय पार्षद बशिष्ठ राजभर ने कहा कि 10 मार्च को होने वाले किसान मजदुर महापंचायत पुरे पुर्वांचल को एक नयी राजनीतिक दीशा देने का काम करेगा,इलाके के हजारो मजदूर इस महापंचायत मे शामिल होंगे।गांव गांव जो पंचायत हो रही है बसंत कुमार सिंह,बशिष्ठ राजभर,जगदीश जी,मदन सिंह,बिनय सिंह,राजू राजभर,राधेस्याम,चैहान,जनार्दन सिंह,सुबाष राजभर,अशोक राम सहित आदि नेता गण लगे हुए है।



राममिलन तिवारी

No comments