Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रिटायर्ड आईएएस स्व.रमाशंकर तिवारी को दी श्रद्धांजलि


 

गड़वार(बलिया):गड़वार स्थित द होराइज़न स्कूल में स्व० रमाशंकर तिवारी( रिटायर्ड आई०ए. एस०)की स्मृति में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर मौजूद विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी द्वारा उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन एवं प्रार्थना की गयी। अपने सम्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य एस० सिंह ने स्व.तिवारी के जीवन व उनके संघर्षों की चर्चा करते हुए विद्यालय के साथ उनके अविस्मरणीय लगाव पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रशासिका अलका शर्मा,जीतेन्द्र सर ,पीयूष सर,अमिता मैम,लुबना,सिंधी,मीनू ,आकांक्षा एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments