Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मां के दरबार में खाई खिचड़ी और पाई रोगों से मुक्ति

 








बलिया: पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर परिसर में वैसे तो रोज श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है, लेकिन शनिवार को यहां भक्तों का रेला उमड़ता है. ऐसी मान्यता है कि शनिवार को मां के दरबार में आने और स्वरूप खिचड़ी खाने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. इसका प्रमाण गाजीपुर जनपद के सरायबंदी गांव निवासी आशीष यादव हैं, जो यहां आने से पहले तमाम तरह की बीमारियों से ग्रसित थे. बीमारियों के इलाज के लिए  बलिया, गाजीपुर,मऊ, आजमगढ़, बीएचयू समेत कई अस्पतालों और हाई प्रोफाइल डाॅक्टर्स से भी मिले थे, लेकिन कहीं सफलता नहीं मिली.



अंत में उन्होंने मां के दरबार का  रुख किया और मंदिर के पुजारी रामबदन भगत द्वारा दिए गए प्रसाद तथा जड़ी बूटियों से कष्टों से मुक्ति पाई. ऐसे अनगिनत उदाहरण है जो इस पवित्र धर्म स्थल की गाथा बयां करते हैं.



डेस्क

No comments