Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

तिरंगा झन्डा के साथ निकली गई जनजागरूकता रैली

 


मनियर, बलिया । आजादी  के अमृत महोत्सव को वृहद रूप देने के लिए शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनियर के इंग्लिश मीडिएम प्राईमरी स्कुल बडा़गाव के बच्चो द्वारा प्रधानाध्यापक सतीशचन्द वर्मा की देख रेख मे तिरंगा झन्डा के साथ जनजागरूकता  रैली निकाली गयी । रैली के दौरान बच्चो ने  देश भक्ती के नारे भी लगाने के साथ साथ लोगो को राष्ट्र प्रेम के लिए जागरूक किया । रैली स्कुल से चौकी पिपल स्थान ,असकरन दास बाबा के स्थान होते हुए पुरे बडा़गाव बाजार का भ्रमण करते हुए पुन : स्कुल पर आकर समाप्त होगयी मौके पर प्रधानाध्यापक सतीशचन्द वर्मा , स० अ० विपीन कुमार सिह , संजय कुमार कन्नौजिया सहित रसोईया मौजुद रही ।


प्रदीप  कुमार तिवारी

No comments