Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आठ घरों को छोड़ पूरा गांव एबीसी केबल से संतृप्त,उपभोक्ताओं में रोष,उच्चाधिकारियों से की शिकायत

 




रतसर (बलिया) विद्युत विभाग की ओर से गांवों में जर्जर हो चुके ओवरहेड तारों को बदलने की कवायद में जुटा है। कई गांवों में कार्य कराए जा रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो अक्तूबर महीने में 250 गांवों में ओवरहेड तारों के स्थान पर केबल लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इससे इन गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं होगी। वहीं विद्युत उपकेन्द्र रतसर अन्तर्गत जनऊपुर गांव में पूर्व के ओवरहेड तारों के स्थान पर एबीसी केबल लगाने का कार्य पूरा कर लिया है लेकिन एक मजरे में 20 घरों में 12 घरों तक तो एबीसी केबल लगा दिया गया लेकिन आठ घरों में अभी भी बिजली के तार झूल रहे है जिसके कारण उन घरों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस बावत एनसीसी के जेई से बात की गई तो बताया कि सर्वे में वह आठ घर किन कारणों से छुटे है मौके पर जांच कराएगें। मारकण्डेय पाण्डेय,परशुराम पाण्डेय, त्रयम्बक पाण्डेय,संजय पाण्डेय, निरंजन,रामजी पाण्डेय आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि हमारे मुहल्ले में तो एबीसी केबल तो लगा दिया गया है लेकिन कम्पनी द्वारा सर्वे में केवल आठ घरों को क्यों छोड़ा गया समझ से परे है। उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ए.के.जैन एवं जिलाधिकारी से किया है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments