Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का बलिया में कदम-कदम पर स्वागत..



बलिया। अधिकार सेना पार्टी के संयोजक एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर एवं उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर वाराणसी, गाजीपुर, मुहम्मदाबाद, भरौली, नरहीं, चितबड़ागांव के रास्ते देर रात बलिया पहुंचे। लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद पहली बार अपनी कर्मभूमि बलिया पहुंचे अमिताभ ठाकुर का लोगों ने जोरदार स्वागत किया। कदम -कदम पर फूल -माला लेकर लोग सायंकाल चार बजे से रात्रि दस बजे तक खड़े रहे। गाजीपुर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत होने के बाद बलिया बॉर्डर पर कोटवा नारायणपुर में अमिताभ ठाकुर एवं नूतन ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद मां अन्नपूर्णा मंदिर पर अमिताभ ठाकुर ने सपत्नी दर्शन -पूजन किया। मंदिर प्रांगण में नसीरपुर मठिया एवं सरयां गांव के युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं से मुलाकात की। खाकी से खादी धारण किए अमिताभ ठाकुर एवं उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर का कदम -कदम पर स्वागत का सिलसिला जारी रहा। स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज-गोविंदपुर के प्रांगण में विद्यालय के गुरुजन एवं इलाके के युवाओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान युवाओं के साथ ही पूरे क्षेत्र के लोगों ने पूरे जोश के साथ "अधिकार सेना पार्टी" को समर्थन देने का वादा किया। वहां प्रधानाचार्य प्रेमप्रकाश राय सहित शदर्जनों लोगों ने अमिताभ ठाकुर की ईमानदारी का गुणगान किया और एक अच्छे व्यक्तित्व के साथ जोड़ने का वादा भी किया। इसके बाद नरहीं से लेकर जिला मुख्यालय तक लोगों ने हाथों हाथ लिया। अंत में देर रात रामदहिनपुरम स्थित अमृत वाटिका में नगर के लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यक्रम समाप्ति पर सभी का अमिताभ ठाकुर ने आभार व्यक्त किया।


अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने शहीद पार्क चौक बलिया से माल्यार्पण का कार्यक्रम शुरू करते हुए मगंल पाडेय, चित्तू पाडेय, रामदहिन ओझा, वीरवर. कुवंर सिंह आदि क्रांतिकारीयो को माल्यार्पण करते हुए पेपर लीक मामले मे पुलिसिया उत्पीड़न के शिकार अजीत ओझा से उनके पैतृक आवास गायघाट पर  मिल कर अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि आप लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने वाले लोगों पर अब अधिकार सेना की निगाह पड़ चुकी है उन्हें इस कुकृत्य की सजा मिलेगी ।तत्पश्चात आदर्श वाटिका रामदहिन पुरम मे प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बलिया की सबसे बडी समस्या खराब सडक नाली के निकासी और जर्जर बिजली के तारो की है इससे शहर की 75℅ जनता प्रभावित हो रही हैं।यहां के जनप्रतिनीधि किस मिट्टी के बने है कि जनता के पैसे पर ऐश कर रहे है परंतु जनता की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है।अधिकार सेना का निर्माण ही इसलिए किया गया है कि जनता के अधिकारो की रक्षा हमारी सेना करेगी चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कीमत क्यूं ना चुकानी पड़े। इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों को रामदहिन पुरम की खस्ताहाल सडक़ बिजली और नाली से रूबरू भी कराया।भारी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया ।इस अवसर पर विनोद सिंह पूर्व प्रधान जयश मिश्रा राजेश सिंह अजय राय मुन्ना विक्रम अंबेडकर शशि भूषण जी पुतुल तिवारी जी सौरभ श्रीवास्तव अभिषेक सिंह अश्विन गिरी त्रिवेणी सिंह फुलबदन सिंह प्रीसिपल अवधेश तिवारी महेश ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे है।




रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments