Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जोर जबरदस्ती से वसूली करने के लिए कंपनी का कन्टेंक्ट निरस्त करने की की जायेगी संस्सुस्ति

 


रेवती - बलिया : सोमवार की रात एसडीएम आत्रेय मिश्र एवं सीओ उस्मान ने वसुलीकर्ताओ से कार पर हूटर आदि के लिए 16000 रुपया शमन शुल्क लेते हुए एक दर्जन दुकानदारो का करीब 7875 रुपए वापस करा दिए।  मुख्य जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राय ने बताया कि गलत कार्य की वजह से कंपनी का कंटेक्ट निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

बताते चलें कि बीते सोमवार की शाम खाद पदार्थ विक्रेता दुकानदारों के प्रशिक्षण के नाम पर बाजार में प्रशिक्षण व लाइसेंस बनाने के नाम पर जबरदस्ती दबाव बनाया गया। इसको लेकर दुकानदारों ने जमकर बवाल काटा। सूचना पर अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, भाजपा नेता मांडलू सिंह उपरोक्त लोगों को लेकर थाना पहुंचे तथा मामले की जांच करा कर मुकदमा कायम करने की मांग की ।


पुनीत केशरी

No comments