Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रशिक्षण के नाम पर दुकानदारों को धमकाने पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 


रेवती - बलिया : स्थानीय पुलिस ने दुकानदार विरेन्द्र गुप्ता के तहरीर पर बिटोग्रीन स्कील के तीन कर्मचारी बहुआरा निवासी हेमंत मिश्र,जगदेवा निवासी अजय मिश्र व चकिया निवासी पवन तिवारी के विरुद्ध दुकानदारों के साथ धोखा धड़ी व धमका कर पैसा वसुलने के खिलाफ 420, 506 के तहत मुकदमा कायम किया है। 

सोमवार की शाम हंगामे के बाद मंगलवार के दिन जिलाधिकारी के निर्देश पर थाने पहुंचे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार से अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक ने मामले के संबंध में तहरीर देने का आग्रह किया। लेकिन अधिकारी कन्नी काट गए।इसके बाद अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विरेन्द्र गुप्ता ने पीड़ित एक दर्जन दुकानदारो के तरफ से तहरीर दिया। तहरीर मिलने के बाद एसएचओ हरेन्द्र सिंह ने मुकदमा कायम कर लिया। इस दौरान बांसडीह सर्किल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी सदर प्रेम कुमार यादव, बांसडीह ओम प्रकाश, सिकन्दरपुर नरेंद्र कुमार के अलावे राजेश गुप्ता, राजेश केशरी गुड्डू, शान्तिल गुप्ता आदि मौजूद रहे।


पुनीत केशरी

No comments