Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जौनपुर में 10 मार्च को होगा सनातन समागम, जुटेंगे धार्मिक स्थलों के प्रमुख संत



गड़वार (बलिया) आजाद सनातन संत से क्रांति तक एक परंपरा का पालन करते हुए सनातन धर्म को मजबूत करने का काम कर रहा है जिसके लिए पूरे देश में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उक्त बातें सोमवार को आजाद सनातन सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप पाण्डेय " जोगी" ने जंगली बाबा धाम पर पूजन-अर्चन के दौरान कही। उन्होंने बताया कि आगामी 10 मार्च को जौनपुर में सनातन समागम का आयोजन किया गया है जिसमें देश के प्रसिद्ध संत गणों का आगमन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में धीरेन्द्र शास्त्री के गुरु स्वामी समर्थ रामदास जी महाराज,हनुमान गढ़ी के महंथ श्री राजू दास,श्री मुनि फलाहारी दास अयोध्या सहित वृंदावन,हरिद्वार, उज्जैन आदि धार्मिक स्थलों के प्रमुख संत गणों तथा महान क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद के प्रपौत्र अमित आजाद,क्रांतिकारी मंगल पाण्डेय के वंशज नीरज पाण्डेय,अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी,बाल योगी सूरज दास आदि मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान 551 रामचरितमानस धार्मिक पुस्तक का वितरण किया जाएगा। जंगली बाबा के दर्शन पूजन करने के बाद मंगल पाण्डेय के जन्म भूमि नगवा पहुंच कर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके वंशज रघुनाथ पाण्डेय को सम्मानित किया। तत्पश्चात काशीपुर में आयोजित संगठन की बैठक में रामजी चौबे को बलिया जनपद का जिला अध्यक्ष घोषित करते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर अजय त्रिपाठी को प्रभारी,अवध नारायण तिवारी को संगठन मंत्री, शेषमणि पाण्डेय को अध्यक्ष मार्ग दर्शक मंडल,डा० प्रमोद कुमार सैनी को महासचिव, विष्णु कुमार मिश्र को प्रदेश सचिव, शिवाकांत मिश्र को पूर्वांचल प्रभारी,जितेन्द्र त्रिपाठी रोहित को कार्यालय प्रभारी, गिरीश चन्द्र पाण्डेय को जौनपुर जनपद का महामंत्री पद पर चयनित किया गया है। इसके पूर्व जंगली बाबा धाम पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश मिश्र एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश पाण्डेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही मंदिर के आचार्य राहुल उपाध्याय एवं सतीश उपाध्याय द्वारा स्वास्ति वाचन एवं पूजा अर्चना किया गया। इस अवसर पर बूटा सिंह, दयाशंकर तिवारी, सत्येन्द्र पाण्डेय, रत्नाकर दुबे, आशीष पाण्डेय, सुधीर पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments